#AJMER तीन हज़ार तीन सौ व्यक्तियों तक पहुची जनता रसोई की सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| अजमेर || जनता रसोई योजना स्थानीय ज़िला प्रसाशन के द्वारा निर्देशित गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे एवम सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे फ़ूड पेकिट्स का वितरण वार्ड पार्षद व भामाशाहो के माध्यम से डोर टू डोर कर रहा है साथ ही साफ व  बहुत ही व्यवस्थित ढंग से शुद्ध एवम सात्विक भोजन का निर्माण करके लाचार,विकलांग,बेसहारा, सहित वार्ड पार्षद द्वारा चिन्हित जरूरतमन्दों को गरमा गरम भोजन प्रातः समय पर उपलब्ध करा रहा हैं
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि पार्षद चंद्रेश सांखला अपनी  टीम के साथ  सभी राजकीय निर्देशो का पालन करते हुवे व जिला प्रसाशन द्वारा पास वाहन में पार्षदों की मांग के अनुसार अजमेर के हर वार्ड में तय स्थान पर भोजन ले जाते हैं एवम अजमेर उत्तर के विधायक माननीय वासुदेव जी देवनानी दक्षिण की बिधायिका मेडम अनिता जी भदेल अजमेर शहर के मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत,लायंस क्लब अजमेर आस्था,दिगम्बर जैन महिला महासमिती  आज का सहयोग दिगम्बर जैन महिला महासमिती व अन्य सामाजिक संगठनो व भामाशाहो के माध्यम से सेवा में प्रतिदिन सहयोग ले रहे हैं 
लायन पाटनी ने बताया कि जिला जिला प्रसाशन ने हालांकि अजमेर के कई स्थानों पर रसद पहुचा दिया है इस कारण आज तीन हज़ार तीन सौ व्यक्तियों तक यह भोजन की सुविधा पहुची जोकि पूर्व में 4000 से ज्यादा की मांग थी
संरक्षक नीरज जैन ने बताया कि आज भामाशाह के रूप में नए सेवा सहयोगियों में दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याएं,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवाकार्यो के सहयोगी लायन मोतीलाल माथुर,
अरिहंत जैन परिवार जयपुर, गुरुभक्त परिवार, महेश पिंजानी, फूल सिंह रावत, अतुल गर्ग, किशोर कुमार, कमांडर बी. आर. शर्मा आदि ने सेवा दी
संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि दिनाँक 22 मार्च से आज दिन तक उनके वार्ड के कार्यकर्ताओं की टीम निस्वार्थ भाव से सेवा दे रही हैं 
दिगम्बर जैन महिला महासमिती की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी कार्यकर्ताओं की टीम के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुवे आमजन को आश्वाशन दिया कि रसोई के कार्य मे हर संभव सहयोग करने के लिए सभी सदस्याये त्तपर रहेगी
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया