#AJMER पचास मजदूरों को वॉशेबल फ़ेसमास्क निशुल्क भेंट किये गए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार ने घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को संक्रमण से बचने के लिए फ़ेसमास्क लगाने की हिदायत दी है इसी कड़ी में क्लब द्वारा अलग अलग स्थानों पर वॉशेबल फ़ेसमास्क का वितरण किया जा रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आज दिनाँक 13 अप्रैल को अजमेर दूध डेयरी के पास बसी बस्ती में रहने वाले पचास मजदूरों को सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कासलीवाल के मार्फ़त समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से निःशुल्क फ़ेसमास्क वितरित कराए गए 
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अभी लोक डाउन चल रहा हैं जब यह खुलेगा तब भी ऐतिहायतन यह ऐसे फ़ेसमास्क हैं जिन्हें बार बार धोकर काम मे लिया जा सकता हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया