#AJMER लायंस क्लब अजमेर आस्था की सेवा से रावत नगर के दो सौ परिवार लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा ऐसे दो सौ परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट्स भेंट किये गए जिसकी इन जरूरतमंद परिवार को आवश्यकता थी
कार्यक्रम संयोजक लायन विकास ललवानी ने बताया कि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी किसी भी प्रकार की सहयोग सेवा नही पहुची है जिन्हें यह खाद्यसामग्री के पैकेट्स राजकीय निर्देश के अनुसार सोशियल डिस्टेंसनिंग को अपनाते हुवे भेंट की गई
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस सेवा में राजीव मेहता,विकास नाहर,रोहिन जैन व विनय कर्णावट का सहयोग रहा
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा जीवदया के लिए नियमित सेवाएं देते हुवे अजमेर की विभिन्न गऊ शालाओं में गौमाताओं के लिए समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन मधु अतुल पाटनी के लिए हराचारा डलवाया जा रहा हैं
इसी कड़ी में आज नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला में तीन सौ अशक्त गौमाताओं को हरा चारा अर्पण किया गया
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment