#AJMER कोरोना संक्रमण जागरूकता अभियान का आगाज़

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि 
*सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते* 
वैश्विक महामारी कोरोना के  चलते लॉक डाउन समय का सदुपयोग करते हुए  भ्रातृत्व भावों की प्रगाढ़ता तथा सदस्यों में उत्साह उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण  बनाए रखने के उद्देश्य से लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय के प्रान्त 3233 ई 2 के प्रिय *उप प्रान्तपाल प्रथम लायन संजय जी भंडारी* की प्रेरणा से लेकर आए हैं -
 *पारिवारिक विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता* 
*विषय-सामाजिक सरोकार*
 *दिनांक- बुधवार,29.04.2020* तक
 
 *नियम*-
1- इस प्रतियोगिता में *प्रान्त 3233 ई 2 के हर लायन साथी की प्रविष्टि सादर आमंत्रित है*। 
2. एक परिवार से  एक प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
3. अपने परिवार के संग विचित्र वेशभूषा में  मय संदेशात्मक स्लोगन,पेंटिंग के साथ एक फोटो खींचकर नीचे दिए गए व्हाट्सएप  नम्बर में से किसी भी एक नंबर पर भेजनी है। 
4. इसमे विशेष रूप से ध्यान रखना है कि हर प्रविष्टि में लायंस क्लब का लोगो (Logo) अवश्य होवे।
5. प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा !
6. प्रविष्टि  दिनांक 29.04.2020 को सांय 4 बजे तक मिल जानी चाहिए । 
7. निर्धारित समय के पश्चात भेजी गई प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जाएगा! 
8. निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम रहेगा ।
9.आपको अपना एक ही फ़ोटो संदेश, स्लोगन, पेंटिंग के साथ विचित्र वेशभूषा में भेजना है।
10. प्राप्त सभी वैध प्रविष्टियों का वीडियो बना कर पुनः आपके समक्ष अवलोकन के लिए भेजा   जाएगा।
व्हाट्सएप नंबर
*संभागीय कार्यालय -9664080343*
*जितेन्द्र सिसोदिया -9887688188*
*ऋतु मारू -9460401525*


आईये, मुस्कुराहट के साथ इसमे भाग लेवे एवम समय का सदुपयोग करे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया