#AJMER जोन्सगंज क्षेत्र की पचास महिलाओं को रोटी बनाने हेतु आटा भेंट किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जोन्स गंज क्षेत्र में निवास करने वाली पचास महिलाओं को रोटी बनाने हेतु क्लब के सेवाभावी सदस्य लायन विकास ललवानी के सहयोग से आटा का  वितरण किया गया
  क्लब के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि  क्षेत्र के पूर्व  पार्षद श्री अजय कृष्ण तेनगौर  के नेतृत्व में क्लब की सेवा से 50  परिवार लाभान्वित हुवे 
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि अजमेर के नागफानी एवम पुष्कर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य को वॉशेबल सो फ़ेसमास्क समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व  लायन अतुल मधु के सहयोग से एवम पंचकुंड स्थित डियर पार्क में वन्यजीव हिरन व बंदरो को फल अर्पण किये गए
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी जरूरतमंद व्यक्तियों को चावल के कट्टे प्रदान कर राहत पहुचा रहे है
 
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment