#AJMER जनता रसोई टीम ने जीता जरूरतमन्दों के दिलो को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2020
|| अजमेर || कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से आमजन की सुरक्षा हेतु लोक डाउन के दिन से ही जनता रसोई योजना के माध्यम से अजमेर के सभी वार्ड पार्षदगणों व समाजसेवियों के माध्यम से पीड़ित,असहाय व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए शुद्ध सात्विक एवम ताजा भोजन की व्यवस्था कर रही हैं
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि वार्ड पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में टीम जी जान से एवम प्रसाशन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे निस्वार्थ भाव से सेवा देकर आज तीन हज़ार चार सौ व्यक्तियों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध कराया गया
संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि रसोई में विधायक वासुदेव जी देवनानी,विधायिका अनिता जी भदेल मेयर धर्मेन्द्र जी गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ के नियमित सहयोग सहित लायन मोतीलाल जी माथुर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,विजेंद्र चौधरी, प्रेमचंद जैन, दीपक गुजराती, मनोज कुमार चतुर्वेदी आदि का सहयोग रहा
संरक्षक नीरज जैन ने बताया कि रसोई योजना में बन रहे स्वादिष्ठ भोजन की चहुओर प्रसंशा है व सभी लाभार्थी प्रातःकाल से ही भोजन के पैकेट्स का इंतज़ार करते हैं जिन्हें समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जाता हैं
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment