#AJMER जनता रसोई ने दी आज एक हज़ार आठ सौ व्यक्तियों को सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2020
|| अजमेर || जनता रसोई योजना के माध्यम से आज अजमेर के विभिन्न वार्डो में रहने वाले असहाय व अन्य जरूरतमंद एक हज़ार आठ सौ व्यक्तियों को भोजन पैकेट्स की सेवा दी गई
प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि जनता रसोई योजना के संयोजक वार्ड 60 के पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा प्रातः 8 बजे से सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुवे शुद्ध भोजन का निर्माण किया जा रहा हैं व दोपहर 12 बजे तक आज एक हज़ार आठ सौ व्यक्तियों को सेवा उनके घर घर जाकर दी गई
जनता रसोई के संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि नागरिक सुरक्षा हेतु लोक डाउन का समय बढ़ गया हैं ऐसे में विधायक वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिति व  टीम द्वारा सामहिक रूप से निर्णय लिया गया कि जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती जनहित को ध्यान में रखते हुवे सेवा जारी रहेगी
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि आज स्थायी रूप से सेवा देने वालो के अलावा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, आर्जव सोमानी,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का एवम प्रमोद प्रजापति आदि का सहयोग रहा
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता 
जनता रसोई योजना


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न