#AJMER जन उपयोग हेतु वॉशेबल सो फेसमास्क भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुदार समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से सो वॉशेबल फ़ेसमास्क जन उपयोग के कार्य मे आने हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय को भेंट किये गए
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि जिला रसद कार्यालय के ऑफिसर श्री नीरज जी जैन व अब्दुल सादिक साहेब ने जानकारी दी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा घर के बाहर जाने वाले व्यक्तियों से लिये सोशियल डेस्टिनेशन के साथ चहरे पर मास्क लगाना कंपलसरी कर रखा हैं अतः यह फ़ेसमास्क जन उपयोग के कार्य मे आएंगे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment