#AJMER जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर द्वारा श्रमिकों को खाद्य सामग्री का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर के तत्वधान में अजमेर डेयरी के नए प्लांट में काम कर रहे बिहार के 64 मजदूरों को खानपुरा गांव में खाद्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया सभी श्रमिकों को आटे का कट्टा, दाल, चावल, तेल, मसाले व साबुन आदि दिए गए समाजसेवी व कार्यक्रम संयोजक मुकेश कर्नावट की टीम ने श्रमिकों को खाद सामग्री का वितरण किया कर्नावट के साथ अध्यक्ष प्रदीप कोठारी, विपिन जैन, विष्णु अग्रवाल, अविनाश कासलीवाल, सुरेश कासलीवाल, महेंद्र सिसोदिया आदि मौजूद
Comments
Post a Comment