#AJMER ज्ञानोदय गौशाला की गऊ माताओं को हराचारा अर्पण किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2020
|| अजमेर || निर्यापक मुनि पुगंव  108 श्री सुधासागर जी महाराज की प्ररेणा से श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग की सर्वोदय कालोनी ईकाई के तत्वावधान में 1008 भगवान महावीर स्वामी की जन्मजंयति के उपलक्ष् में ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली स्थित ज्ञानोदय गऊशाला की गौमाताओं को एक ट्राली हराचारा अर्पण किया गया
सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष इंद्रा कासलीवाल व मंत्री रेनु पाटनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण तीर्थक्षेत्र की गौशाला तक कोई भी तीर्थयात्री आ जा नही रहे हैं ऐसे में गौमाताओं की रक्षा हेतु हराचारा अर्पण किया गया हैं
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने सेवा सहयोगी सदस्याओ के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही नारेली प्रभारी सुकान्त भईया ने सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की
मधु पाटनी अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न