#AJMER घर घर भोजन सेवा से तीन हज़ार नो सो लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2020
|| अजमेर || नागरिक सुरक्षा हेतु ऐतिहासिक लोक डाउन के चलते अजमेर के हरक्षेत्र, हर वर्ग व मांग के अनुसार व्यक्तियों तक लगातार सेवा दी जा रही हैं वार्ड पार्षद को उन्ही के वार्ड में निर्धारित स्थान पर प्रातः 11 बजे तक भोजन के पेकिटस पहुचा दिए जाते हैं और वो अपने वार्ड के असहाय,बेसहारा ,मजदूरवर्ग व जिनकी आर्थिक स्थिति लोक डाउन के कारण कमजोर होती जा रही हैं को बहुत ही सम्मान के साथ भोजन सेवा दी जा रही हैं
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अब ऐसे कई व्यक्ति सामने आ रहे हैं जिनकी रसोई में खाद्यान का अभाव होना प्रारम्भ हो गया है ऐसें सभी व्यक्तियों को जनता रसोई द्वारा अल सुबह से ही फूड पेकिट्स पहचाये जा रहे है आज की सेवा से तीन हज़ार व्यक्तियों ने भोजन सेवा का घर बैठे लुफ्त लिया ।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में प्रातः 7 बजे से ही ताजा भोजन बनाना प्रारम्भ कर दिया जाता है बने हुवे भोजन को जनता रसोई टीम के साथी चखते है तत्पश्चात जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा परमिसन लिए वाहनों के माध्यम से भोजन के पैकेट्स वार्डो तक पहचाये जा रहे हैं
जनता रसोई योजना के संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी विधायक अनिता भदेल महापौर धर्मेन्द्र गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिती के सहयोग के अलावा आज के सहयोगकर्ता मंजू चौरसिया, अरिहंत जैन परिवार जयपुर, विक्रम सिंह,लायन राकेश पालीवाल, दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का ग्रुप ने सहयोग दिया
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment