#AJMER चार हज़ार चार सौ जरूरतमन्दों की भोजन सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
|| अजमेर || लोक डाउन के अवसर पर अजमेर के सभी वार्डो में रहने वाले व्यक्तियों को उनके घर के दरवाजे तक बहुत ही सहजता से शुद्ध एवम सात्विक एवम गरमा गरम भोजन उपलब्ध हो रहा है और यह सब कर दिखाया है जनता रसोई से जुड़े सभी साथियो ने
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है व सभी आमजन को घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है इसलिए जनता रसोई टीम पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में सभी अजमेर के पार्षदों व अन्य समाजसेवियों के माध्यम से बेसहारा व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन के पेकिट्स पहुचा रहे है इसी कड़ी में आज चार हज़ार चार सौ व्यक्तियों ने इस योजन्स का लाभ उठाया है
कार्यक्रम संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि ईस योजना में दोनो विधायकगण श्रीमान वासुदेव जी देवनानी श्रीमती अनिता जी भदेल व मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत सहित लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याये अपना भरपूर सहयोग दे रही है
जनता रसोई संरक्षक नीरज जैन ने बताया कि सभी अजमेर वासियों को जनता रसोई के सेवाकार्यो की जानकारी हो गई है व सभी प्रसंशा करते हुवे इस कार्य हेतु भामाशाह बनकर सहयोग कर रहे है इसी कड़ी में आज त्रिलोकचंद इंदौरा,डॉक्टर भगीरथ वर्मा, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याएं , विजय हल्द्वानीया, अरिहंत जैन परिवार जयपुर, सैयद सलीम बीजेपी कार्यकर्ता, रितेश गर्ग, प्रकाश चंद भट्टी, मुकेश कुमार आदि ने सहयोग किया
सभी कार्यकर्ता इस सेवा को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे रहे है
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment