#AJMER अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा दी गई एक हज़ार व्यक्तियों को भोजन सेवा लायंस क्लब अजमेर आस्था भी दे रहा हैं नियमित सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2020
|| अजमेर|| अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू की टीम जिसमे सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथियो का रोजाना सहयोग रहता हैं द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद एक हज़ार व्यक्तियों को स्वनिर्मित भोजन की सेवा दी जा रही हैं ।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि लोक डाउन की वजह से कई परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आ गया हैं जो अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू की टीम द्वारा स्वादिष्ठ भोजन का लाभ ले रहे है इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो असहाय है और भोजन निर्माणस्थल पर नही पहुच पाते को घर घर जाकर लंच बॉक्स दिया जाता है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि महामारी का संक्रमण ना फेले इसलिए सरकार ने नागरिक सुरक्षा हेतु लोक डाउन बढ़ा दिया है इस कारण फाउंडेशन व आस्था टीम इस सेवा को जारी रखेगी इस सेवा में आज लगभग एक हज़ार दो सो व्यक्तियों को भोजन सेवा दी गई
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment