#AJMER 21 दिहाड़ी मजदूर के परिवार को फ़ूड पैकेट्स उपलब्ध कराए दी जाएगी रसद सामग्री भी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2020
|| अजमेर || क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा साहेब के पास मदार स्थित जे पी नगर की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मंजूला जी का फ़ोन आया कि उनके निवास के आस पास 21 दिहाड़ी मजदूर परिवार के पास खाद्यसामग्री खत्म हो चुकी हैं व लोक डाउन की वजह से रोजी रुजगार ना होने से आर्थिक हालात भी सही नही है । क्लब द्वारा पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में ऐसे सभी परिवार को लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज बुधवार दिनाँक 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे श्रीमती मंजूला धर्मपत्नी कैलाश सिंह ज्वाला प्रसाद नगर को 50 फ़ूड पैकेट्स जनता रसोई योजना के माध्यम भिजवाये गए जिन्हें प्रसाशन द्वारा निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रख एक दूसरे से दूरी बनाकर वितरित किये गए
अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जो हमारे पास सहयोग के लिए आ रहे हैं उनको क्लब साथियो एवम भामाशाहो के माध्यम से सहयोग दिलाया जा रहा हैं इसी कड़ी में एडवोकेट कैलाश सीर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे उनके माध्यम से इन सभी परिवार के लिए क्लब आज रसद सामग्री भिजवा रहा हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment