अजमेर साहित्य मंच द्वारा राष्ट्रीय ऑन लाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-APR-2020
|| अजमेर || अजमेर साहित्य मंच के तत्वावधान में संयोजक प्रदीप गुप्ता द्वारा एक और  राष्ट्रीय ऑन लाईन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अजमेर एवं देश के अन्य शहरों के साहित्यकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम का आगाज़ युवा कवयित्री अमन अन्जान ने कभी मेरा भी मन करता है कि मैं तू हो जाऊ  कविता से किया । उसके बाद काजल खत्री ने तुम डटे रहना प्रहरी , डा विनीता जैन ने ऑन लाइन गोष्ठियों कि आयी बहार ,  बाल साहित्यकार गोविंद भारद्वाज ने बुरा  है दौर दुनिया का , वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चौरसिया ने प्यार पूजा है इबादत है , भरतपुर के गीतकार गौरव दुबे ने हार फिर से आज खुशियां दे रही ,ग़ज़लकार  डा बृजेश माथुर ने लौटकर गुजरे जमाने आ गये , व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने राजनैतिक विसंगति पर व्यंग्य मैं विधायक हूँ , कथाकार राजेश भटनागर ने कर लिये हैं ईश्वर ने दरवाजे बंद , फतेहगढ़ के कवि विष्णु द्विवेदी ने मृत्यु लांघ रही पगफेरा , वरिष्ठ ग़ज़लकार गोपाल गर्ग ने वर्षों साथ रहे लोगों की आपस में पहचान नही , कवयित्री सुमन शर्मा ने वो मुझको चाहता बहुत है , रजनीश मेसी ने तेरी निगाहों सी जहाँ में नज़र नही , विनीता बाडमेरा ने सन्नाटों की डगर खामोश शहर , पौराणिक साहित्यकार देव दत्त शर्मा ने कोरोना जी भागते बनो जी , लखनऊ के कवि राजेश कुमार ने हौसला बनाये रखो जी , बाडमेर के कवि जितेंद्र ने नई कविता ,  वरिष्ठ साहित्यकार कुलदीप रतनू ने जीत भारत की निश्चित हो गई , जगदीप कौर ने आज जो इनबॉक्स में झांका ,  वरिष्ठ कवयित्री पुष्पा शर्मा ने साधकर टूटे स्वरों को, सुधा मित्तल ने कोरोना से जंग लड़ेंगे , डा नीलिमा तिग्गा ने पायल की आवाज से खनके शब्द , पूर्णिमा शर्मा ने दिल से दर्द का पुराना रिश्ता , रंजना माथुर ने सकल विश्व पर कोरोना की  कलुषित छाया , डा चेतना उपाध्याय ने स्त्री तुम कौन हो , डा ध्वनि मिश्रा ने खोये सुख मिल जाते हैं , नलिनी उपाध्याय ने हो चला मेरा बचपन एवं मीना सोनी ने प्रकृति का प्रतिकार आदि रचनाऐं प्रस्तुत की ।  कार्यक्रम का संचालन व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न