अजमेर दरगाह की संस्थाओं के गेस्ट हाउस में ठहराए जाएंगे जायरीन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2020
|| अजमेर || गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लाॅक डाउन के दौरान अजमेर में फंसे 4000 से ज्यादा सभी धर्म के जायरीनो को 3 मई 2020 तक कुछ चयनित गेस्ट हाउसो का जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर निशुल्क ठहराए जाने की मांग रखी गई । शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि लाॅक डाउन से पहले जियारत करने जायरीन अजमेर आए थे उसी दौरान लाॅक डाउन की घोषणा के बाद यही फंस गए ।  इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा उन्हें 14 अप्रैल को 19 दिन का लॉक डाउन  घोषित कर दिया गया इस अवधि में ट्रेन, बसे, आदि यातायात संसाधन बंद रहेंगे।  दरगाह कमेटी में जायरीनो के मुसीबत के वक्त खर्च करने का फंड है । दानदाता द्वारा रमजान के महीने और अन्य मौके पर भरपूर दान दिया जाता है ।  दिनांक 25 अप्रैल को रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है इससे पहले आस पास की होटलों, गेस्ट हाउस में ठहरे जायरीनों को ख्वाजा गरीब नवाज गेस्ट हाउस, अंजुमन गेस्ट हाउस, अंजुमन यादगार गेस्ट हाउस एवं यादगार डिस्पेंसरी आदि जगहों को दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर इनमें प्रत्येक कमरे में 4 जनों को निशुल्क ठहराया जा सकता है। जिस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त हुआ और जायरीनों को गेस्ट हाउस में ठहराने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई और उनके खाने की व्यवस्था करवाई जाएगी ।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी