आस्था व फ्रेंड्स ग्रुप ने कबूतरशाला बी के कोल पर दी सो परिवार को खाद्यसामग्री सहायता
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा बी के कोल नगर स्थित कबूतरशाला के आस पास रहने वाले मजदूरवर्ग व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सो परिवारों को आटा चावल दाल आदि के पेकिट्स भेंट किये गए
कार्यक्रम संयोजक लायन विकास ललवानी ने बताया कि पार्षद ज्ञान सारस्वत के मार्गदर्शन में ऐसे परिवार जिनके पास खाद्यसामग्री का अभाव हो गया है उन्हें क्रमवार सोशियल डिस्टेंसनिंग को अपनाते हुवे भेंट की गई
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस सेवा में विकास ललवानी,कमल सांखला,प्रकाश लोढा,अनूप जैन,विकास गोयल व विनय कर्णावट आदि का सहयोग रहा
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा लोक डाउन के दिन से ही अजमेर की समस्त कच्ची बस्तियों में पार्षदगणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से एवम पुलिस प्रसाशन का सहयोग लेकर राहत सामग्री भेंट की जा रही हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment