आस्था ने लोहागल गौशाला में हरे चारे की सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लोहागल रोड़ स्थित पुष्कर गो आदि पशुशाला की तीन सौ से अधिक गऊमाताओं व बछड़ो के लिए हराचारा लक्ष्मणप्रसाद अग्रवाल,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से डलवाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि गऊशाला के सचिव श्री लक्ष्मीनारायण जी हटुका ने जानकारी दी कि लोक डाउन के कारण इन दिनों गऊशाला में हरेचारे की आवक नही हो पा रही हैं जिसकी व्यवस्था की जावे अतः क्लब द्वारा हरे चारे की ट्रोली भिजवाई गई
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगी लायन साथियो के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि क्लब द्वारा लोक डाउन को देखते हुवे क्रमवार सभी गौशाला में हरेचारे की सेवा दी जा रही हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment