आस्था ने कर्फ्यूग्रस्त घोषी मोहल्ला क्षेत्र में सेवा भेजी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में लगातार सेवा के कार्य कर आमजन को राहत पहुचाने के कार्य किये जा रहे है 
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इसी कड़ी में आज घोषी मोहल्ला लक्ष्मी चौक के पच्चीस परिवारों के लिए वार्ड 52 के सेवाभावी पार्षद पंडित दीन दयाल जी शर्मा को अजमेर लायंस के वरिष्ठ साथी लायन रामकिशोर गर्ग लायनेड शारदा गर्ग  व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की आगरा गेट इकाई अध्यक्ष कम्मू चाँदवाड व मंत्री अंजू गोधा के सहयोग से फ़ूड किट भेंट किये गए 
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा हैं व वार्ड पार्षद पंडित दीनदयाल शर्मा घर घर जाकर जरूरतमन्दों को अपने स्वयं के स्तर पर व क्लब का सहयोग लेकर नियमित सेवा दे रहे हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया 
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया