आस्था ने अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के साथ 650 व्यक्तियों को भोजन पैकेट्स भेंट किये
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2020
|| अजमेर || आज दिनांक 16 अप्रैल को
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा लायंस क्लब आस्था के कार्यो के सेवा सहयोगी आर्जव सोमानी व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ के सहयोग से 650 से अधिक असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क भोजन मैं सब्जी पूड़ी की व्यवस्था की गई ,
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आभार व्यक्त किया
क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू के सेवा भाव की प्रसंशा की व आगे भी सेवा सहयोग करने का भरोसा दिलाया
बाबूलाल साहू ,
चेयरमैन,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
9829164741,
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment