आग़ाज़ जन विकास परिषद एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के द्वारा राय कॉलोनी में मास्क का वितरण।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| जयपुर ||    आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान एवं दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के तत्वाधान में रहीस अहमद कुरैशी एवं मुहम्मद साबिर कुरैशी के द्वारा राय कॉलोनी में मास्क वितरण किये गये ।एवं कॉलोनी वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया एवं तमाम को अलग अलग रहने के बारे में बताया गया और अपने अपने घर में रहने को कहा गया एवं सभी को प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया गया।एवं राय कॉलोनी में समस्त कॉलोनी राजीव नगर,मेहनत नगर,मज़दूर नगर,शांति कॉलोनी,पंचवटी कॉलोनी एवं हटवाड़ा निवासियों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है और तमाम कॉलोनियों में रोज़ाना सुबह शाम वितरित किया जा रहा है भोजन बनाने वाले समस्त टीम को आवाज़ जन विकास परिषद राजस्थान की तरफ़ से जागरूक किया गया एवं समस्त कॉलोनी वालों को समझाने का भी आग्रह किया जा रहा है।टीम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सोहिल खान,एलम ,अय्यूब,शाबान,राजा,शहज़ाद,गुडडू,
अकरम,मुकेश,रामनारायण,बलबीर सिंह,आसिफ़,अफ़सर,हुसमान ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया