300 महिलाओ के दरवाजे पर आटा दाल की सेवा, भगवान महावीर का जन्म कल्याणक जरूरतमन्दों की सेवा करके मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा महामारी के प्रकोप से सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु लोक डाउन कर रखा है दिनाँक 20 से ही सभी नागरिक अपने परिवार के साथ घरों में है ऐसे में कई परिवारों के रोजी रोटी का संकट आ गया हैं ऐसे में लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम फ्रेंड्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम संयोजक क्लब के वरिष्ठ साथी लायन विकास ललवानी के संयोजन में व सेवा सहयोगी राजीव मेहता,विकास नाहर,रोहिन जैन व विनय कर्णावट के सहयोग से  अजमेर के स्लम एरिया में नियमित सेवा देते हुवे सैंकड़ों परिवार के घर मे दो वक्त की रोटी बने इस भावना को ध्यान में रखते हुवे सेवा दे रहा हैं
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मंगल अवसर पर इन जरूरतमन्दों की सेवा करने का निर्णय लिया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि स्थानीय पार्षद ज्ञान सारस्वत के मार्गदर्शन में कोटड़ा,रामनगर व पुष्कर रोड़ के अंदरूनी क्षेत्र में 300  परिवारों के घर के दरवाजे पर पहुचकर घर की गृहणी को आटा दाल आदि की सेवा दी गई सभी महिलाओं ने क्लब के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुवे खुशी का इज़हार किया
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि भगवान महावीर की जन्म जयंती के अवसर पर जीबदया के अंतर्गत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला में तीन सो गौमाताओं को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से हराचारा अर्पण किया गया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार