विपरीत परिस्थियों में भी रोगी व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन सहजता से उपलब्ध
.||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAR-2020
|| अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक,लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिती अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल परिसर में संचालित अक्षय पात्र योजना के माध्यम से आज सुबह एवम शाम को पाँच सौ पचास मरीज व उनके परिजन को भोजन उपलब्ध कराया गया
लायन मुकेश कर्णावट व जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी ने बताया कि अभी भोजन सेवा पाने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर्स व प्रसाशन द्वारा निर्देशित दूरी एक दूसरे से बनवाकर दी गई आज की सेवा में श्री मनोज - मधु कांस्टिया व स्व श्रीमती कांता रांका की पुण्यस्मृति पर रांका परिवार का विशेष सहयोग रहा
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के सचिव विपिन जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि अजमेर जिले से आये हुवे सभी रोगियों के व उनके परिजनों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment