सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत परिवार की सहमति से किया नेत्रदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2020
|| अजमेर || एक सड़क दुर्घटना में नरेश जी गोधा बुरी तरह से घायल हो गए । समय रहते उन्हें जे एल एन हॉस्पिटल उपचार हेतु ले जाया गया।  जहां डॉक्टर्स की टीम ने अपने अथक प्रयास से उन्हें बचाने हेतु इलाज प्रारम्भ किया परन्तु अंत मे उनका असामयिक स्वर्गवास हो गया । तत्पश्चात परिवार की सहमति लेते हुवे उनके दोनों नेत्र का सुरक्षित दान करवाया गया 
लायंस क्लब अजमेर आस्था  उनके परिवार के सेवाभाव हेतु नतमस्तक है
लायन अतुल पाटनी पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया