सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत परिवार की सहमति से किया नेत्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2020
|| अजमेर || एक सड़क दुर्घटना में नरेश जी गोधा बुरी तरह से घायल हो गए । समय रहते उन्हें जे एल एन हॉस्पिटल उपचार हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने अपने अथक प्रयास से उन्हें बचाने हेतु इलाज प्रारम्भ किया परन्तु अंत मे उनका असामयिक स्वर्गवास हो गया । तत्पश्चात परिवार की सहमति लेते हुवे उनके दोनों नेत्र का सुरक्षित दान करवाया गया
लायंस क्लब अजमेर आस्था उनके परिवार के सेवाभाव हेतु नतमस्तक है
लायन अतुल पाटनी पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार सचिव
Comments
Post a Comment