न्यायालय में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAR-2020
|| मेड़ता || मानव विकास एवं अधिकार केंद्र संस्थान अजमेर द्वारा पुलिस महा निरीक्षक और मेड़ता सिटी के थाना अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें कहा गया कि मेड़ता सिटी के अंतर्गत ग्राम डांगावास में जमीनी विवाद को लेकर पूर्व वर्ष 2015 में 5 दलितों की हत्या प्रकरण में महोदय से निवेदन है कि पीड़ित श्री गोविंद राम पुत्र पंचराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक 5 मार्च 2020 को न्यायालय मेड़ता सिटी से पीड़ित और उसका भाई अर्जुन राम न्यायालय की तारीख पेशी से गांव डांगावास लौट रहे थे तभी मेड़ता मुररा चौराहा पर पीछे  से दो मोटरसाइकिल पर चार 
व्यक्ती जिन्होने मुह पर कपड़ा  बांधा था उन्होंने डांगावास प्रकरण में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर थाने में शिकायत पेश की गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और पीड़ितों को न्यायिक सुरक्षा दिलवाने की मांग की गई ।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया