लगातार सात दिनों से ओषधियुक्त काढ़ा का वितरण किया जा रहा है

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAR-2020
|| अजमेर ||  29 मार्च 2020 को आर्य सेवा समिति  कड़ेल व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वाधान में लगातार सातवें दिन ग्राम कड़ेल व रेवत आदि में वैद्य सुभाष जी दारू द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु निर्मित औषधीययुक्त काढ़ा का वितरण किया गया इस सेवा से 400 व्यक्ति लाभान्वित हुवे
 ग्रामवासियों ने आर्यसेवा संमिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी व  लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के भरपूर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने जानकारी दी कि कल काढ़े के साथ सभी को फ़ेसमास्क का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा
वीरप्रकाश सोनी अध्यक्ष
आर्य सेवा समिति कड़ेल


Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन