लायंस क्लब अजमेर आस्था ने झलकारी नगर की कच्ची बस्ती में 150 बच्चो व महिलाओं को सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी एवम क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सहयोग से पंचशीलनगर के स्लम एरिया झलकारी नगर में स्थापित कच्ची बस्ती व सरकारी क्वाटर्स के 150 बच्चो व महिलाओं को खाद्यान व मिष्ठान के पैकेट्स का वितरण किया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल ने बताया कि इस स्लम एरिया में रहने वाले नंन्हे मुन्ने बच्चो की सेवा करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि आने वाले दिनों में क्लब द्वारा ऐसी ही बस्तियों में जाकर सेवा दी जायेगी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment