कवित्री व साहित्यकार सुमन शर्मा द्वारा प्रस्तुत "ख्वाब फिर कोई सजाया जाए "

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAR-2020
||अजमेर|| कवित्री व साहित्यकार सुमन शर्मा द्वारा प्रस्तुत "ख्वाब फिर कोई सजाया जाए "


आओ किसी रोते को हंसाया जाए,
ख्वाब फिर कोई नया सजाया जाए, 
तिनके- तिनके से घरौंदा बनाया जाए, 
मानव को मानव बनाया जाए, कुछ इस तरह इस धरा को चमन बनाया जाए।
 मिटें दूरियां प्रेम - प्रीत की बात हो, 
गले मिलकर मनमीत की बात हो, अंधेरे मिटें उजालों की बात हो, 
हर शमा रोशन, सितारों की बात हो, 
हर मन को मंदिर बनाया जाए।  कुछ इस तरह इस धरा को चमन बनाया जाए। 
हर दिन नया और रातें नई हों,
उमंगें जवां और बातें नई हों, जज्बात नए और मुलाकातें नई हों,
 कलुष - दंभ खोकर चाहतें नई
हों, 
इस धरा को वसुंधरा बनाया जाए। कुछ इस तरह इस धरा को चमन बनाया जाए ।
हर तार- सा झंकृत हो जिसमें, 
वीणा भी अलंकृत हो जिसमें, 
सब प्रेम से आवृत हो जिसमें, कंचन को कुंदन बनाया जाए।
 कुछ इस तरह इस धरा को चमन बनाया जाए ।
न जीत हो ना हार हो, 
सबका सुनहरा संसार हो, 
रुदन की जगह हास हो, 
एक आशा और विश्वास हो, 
सुखों का इंद्रधनुष सजाया जाए। कुछ इस तरह इस धरा को चमन बनाया जाए। 
सुमन शर्मा, अजमेर।


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार