जनता रसोई ने आज किया 3100 भोजन पैकेट का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAR-2020
|| अजमेर || कोरोना संकट के समय जनता रसोई के द्वारा आज अजमेर के विभिन्न वार्डों में तीन हज़ार एक सो बेघर,असहाय,मजदूर वर्ग,बुजुर्ग व विधवा महिलाओं  को भोजन पैकेट का वितरण किया गया। जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि नगर निगम अजमेर वार्ड 60 के पार्षद चंद्रेश सांखला ने संयोजन में जनता रसोई अजमेर नगर निगम के सभी वार्डों में विगत 24 मार्च से नियमित रूप से भोजन वितरण के कार्य में लगी हुई है। इसमें अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी की ओर से रोटियों की व्यवस्था निशुल्क रूप से की गई है जबकि अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल की ओर से सब्जियों की निशुल्क व्यवस्था नियमित रूप से की जा रही है साथ ही अजमेर शहर के मेयर ने भोजन पेकिंग हेतु डिब्बे उपलब्ध कराकर जनता रसोई के सुचारू व्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान दिया है व रसोई संचालन में अजमेर के विभिन्न  भामाशाहों का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज भामाशाह विजेंद्र सिंह चौधरी, अमित शर्मा, भगवान सिंह कँवलाई, लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवा सहयोगी मुकेश खंडेलवाल, अनुज मित्तल, शेखर, सुमित अग्रवाल, चौधरी कॉलोनी गली नंबर 4 के सदस्यों द्वारा जनता रसोई के संचालन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विश्व हिंदू परिषद व उपमहापौर संपत सांखला के द्वारा भी जनता रसोई के संचालन हेतु सामग्री का सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनता रसोई के संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने सभी से आग्रह किया कि लोग अपने घरों में रहे तथा अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस संकट के समय में धैर्य  धारण करें, जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का तथा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करें । जनता रसोई के कार्यकर्ता अपने सेवाभाव के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट पैकेट उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं हैं । इस जनसेवी कार्य में वार्ड 60 के अशोक पारीक, गौरव अग्रवाल, पवन शर्मा, कुंदन सिंह, सोलंकी, संगीत कुमार, हिम्मत सिंह चौहान, राजू सेन, दिव्यप्रकाश उपाध्याय, वकास, वसीम, कालू आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है जो कि भोजन बनाने से लेकर पैकिंग व वितरण के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। दिगम्बर जैन महिला महासमिती की अध्यक्ष मधु पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार