गऊमाता के लिए दो रोटी, मूक पक्षियों के लिए चुग्गा व पानी की व्यवस्था करने की अपील
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिती युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने संमिति सदस्याओ,सकल जैन समाज व आमजन से अपील की है कि वैश्विक महामारी करौना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा घोषित देश के लोकडाउन की स्थिति के कारण पशु के चारे एवम पक्षियों के चुग्गे की अचानक कमी आ गई है इसलिए सभी महिलाये जो अभी तक अपनी रसोई में एक रोटी गाय की बनाती थी उन्हें संकट की इस घड़ी में डबल सेवा देंनी चाहिए साथ ही सेव बर्ड हेतु अपनी छत व बालकनी में परिंडा (पानी की कुंडी) व पात्र में चुग्गा डाले जिससे उनका जीवन सुरक्षित रह सके
संमिति संरक्षक निर्मला पांड्या ने इस अवसर पर बताया कि इस समय पूरा विश्व इस आफत से संघर्ष कर रहा है इसलिए गौशालाओं में दान देना चाहिए साथ ही संमिति के भी सहयोग से चल रही जनता रसोई में दान देकर पुण्य कमाना चाहिए क्योंकि इस सेवा के माध्यम से हज़ारों व्यक्तियों के पेट मे खाना जा रहा है
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि आज लगातार दूसरे दिन ज्ञानोदय गौशाला नारेली में संमिति द्वारा गौमाताओं कर हराचारा डलवाया गया
क्षेत्र प्रभारी सुकान्त भईया ने संमिति सदस्याओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे शुभकामनाएं प्रेषित की
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर
Comments
Post a Comment