भक्तामर पाठ कर विश्व शांति की कामना की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान की जंयती के उपलक्ष में छोटे धड़े की नसीयाजी में सायंकालीन महाआरती के पश्चात समीति सदस्याओ द्वारा विश्व में फैल रही महामारी करोना वायरस को रोकने के लिए श्री आदिनाथ भगवान के सम्मुख रिद्धि-सिद्धि मंत्रो का उच्चारण कर एवम 48 दीपक प्रज्जवलित  कर विश्व शांति की मंगलकामना की  
 युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज ने विश्व में जहां जहां भी करौना की इस भयभाव बीमारी का असर है उसके लिए 108 बार ओम ह्लीं अर्हम असि आऊसा सर्व शांति करु करु स्वाहा मंत्र का जाप हेतु आदेश दिए हैं जिससे कि इस बिमारी से रोकथाम हो सके व सभी मनुष्य निरोगी रह सके 
महिला संभाग मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का पालना झुलाया गया व सभी ने भजन "चंदा छिप जा रे बादल में मेरे नेम चले गिरनार"मेरे 'सर पर रख दो अपने ये दोनों हाथ' रंग मत डालो रे आदिनाथ मरु देवी मारे रे'आदिनाथ झूले पलना नित होले झोटा दीजो  आदि गाकर भक्ति की 
अंत मे संमिति की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल व महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार