अजमेर के युवा लॉक डाउन में कर रहे हैं साहित्य लेखन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2020
|| अजमेर || अजमेर के युवा लॉक डाउन में कर रहे हैं साहित्य लेखन


अजमेर में "अजमेर के युवा-स्वर" नाम से एक ग्रुप बना है जिसमें अजमेर के 50 युवा प्रतिदिन नए नए विषय पर कविता, गीत, ग़ज़ल , कहानी लिख रहे हैं। इनमें कोई इंजीनियर है तो कोई सीए , कोई नौकरी में है तो कोई पढ़ रहा है लेकिन अभी लॉक डाउन में सभी एक ग्रुप में आकर लेखन का कार्य कर रहे हैं। ग्रुप के संयोजक गीतकार गौरव दुबे के अनुसार इस ग्रुप के बनते ही युवाओं में साहित्य को लेकर जो एक उत्साह देखने को मिला है वह अनोखा है। अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकारों से भी अजमेर के युवा-स्वर को आशीष व मार्गदर्शन मिल रहा है। अजमेर के वरिष्ठ कवि रासबिहारी गौड़, प्रदीप गुप्ता, उमेश चौरसिया आदि का समर्थन व सहयोग इस ग्रुप को मिल रहा है। इस ग्रुप में अमन अंजान, सौरभ प्रजापत, ललित, मीना सोनी, नेहा जैन, मुस्कान, वैशाली आसवानी, मोहित महावर, ऋषि मलोदिया, ऋतिक चौरसिया, वंशिका बालचंदानी,अक्षय विजयवर्गीय, आशीष रुनवाल व नूपुर कश्यप आदि लगातार लिख रहे हैं कल कविता का विषय आँसू था और आज का विषय राजस्थान दिवस को देखते हुए हमारा राजस्थान रखा है।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया