आयुर्वेदिक औषिधयुक्त काढ़े के सेवन से रोग प्रतिरोधात्मक को मिलता है बढ़ावा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2020
|| अजमेर ||आर्य सेवा समिति कड़ेल व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा गांव कडेल में लगातार आठवें दिन भी वैद्य सुभाष दारू द्वारा निर्मित ओषधियुक्त काढा घर घर जाकर वितरण किया गया कार्यक्रम संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने बताया कि कड़ेल, मझेवला, रेवत व ढाणियों में घर घर जाकर काढ़ा पिलाया गया व गांव में समय समय पर हाथ धोने व सामाजिक दूरी किस प्रकार रखनी है बतलाई गई
पुष्कर के वैद्य श्रीमान महाराज श्री बालकृष्ण जी जोशी के निर्देशानुसार यह काढ़ा बनवाया जा रहा है
सेवाकार्य में लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्रीमान अतुल पाटनी का सहयोग निरंतर मिल रहा है
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आभार ज्ञापित किया
वीरप्रकाश सोनी
संयोजक
आर्य सेवा समिति कड़ेल
Comments
Post a Comment