आपसी भाईचारा को लेकर साईकिल यात्रा रवाना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2020
|| अजमेर ||  केसरगंज जैसवाल जैन समाज के युवाओं द्वारा 200 किमी की साइकिल यात्रा निकाली गई , जो कि अजमेर से जयपुर, सांगानेर होते हुए पदमपुरा जैन मंदिर समाप्त होगी ।   इस यात्रा का उद्देश्य जैन धर्म के साथ देश मे आपसी भाईचारा बना रहे एवं शरारिक स्वास्थ्य में साईकिल को आम दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया गया ।    यात्रा का मार्ग दर्शन नितिन जैन द्वारा किया  गया । जिसमें कुल 12 साइकिलिस्ट- ऋषभ जैन, पिंटू जैन, शालू जैन, सिद्धार्थ जैन, कुणाल जैन, योगेश जैन, सागर जैन, रोबिन जैन, अरुण जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, नितिन जैन ने यह धार्मिक यात्रा 2 दिन मे पूरी होगी । साईकिल रैली को अजमेर से रवानगी के समय अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के ललित नागरानी, राजेन्द्र गांधी, सिद्धार्थ गोयल, कपिल माहेष्वरी सहित अन्य मौजूद थे । साईकिल यात्रियों को माला पहनाकर कर स्वागत किया ।


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार