युवक के साथ मारपीट को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली को सौंपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-FEB-2020
|| अजमेर || मानव विकास एवं अधिकार केंद्र संस्थान अजमेर द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री एच एल दत्तू को एक रिपोर्ट दी गई जिसमें एक व्यक्ति ने शिकायत पेश की -- विशनाराम पुत्र जगदीश राम जाति नायक उम्र 24 वर्ष निवासी पांचौड़ी जिला नागौर के साथ दिनांक 16 फरवरी 2020 को एक मोटरसाइकिल एजेंसी पहुंचे और कैश काउंटर पर पहुंचे तो वहां पर भीवंसिंह नामक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की की जब बिश्ना राम ने इसका विरोध किया तो भीवंसिंह, आशु राम सिंह, जस्सू सिंह,सवाई सिंह, लिछम सिंह व हनुमान सिंह ने व गणपत राम सिंह ने मिलकर विशनाराम के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया और उसको जातिसूचक गंदी गंदी गालियां दी और लात घुसे और डंडों से मारपीट की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसके बाद बदमाशों ने उसको जान से मारने की धमकी दी और घरवालों को फोन कर विशनाराम को यहां से ले जाने को कहा उसके बाद बिश्ना राम को घरवालों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया इस रिपोर्ट के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और सरकार से विशनाराम को सरकारी कोष से इलाज करवाने की मांग की गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार