विजयवर्गीय समाज के शहर व प्रदेश के चुनाव सम्पन्न रामचंद्र शहर व राकेश कुमार अजयमेरु प्रदेश अध्यक्ष
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2020
|| अजमेर ||अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के अजयमेरु प्रदेश एवम स्थानीय सभा शहर के अध्यक्ष के चुनाव राधा विहार, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में स्थित चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुए । प्रवक्ता राजेन्द्र गाँधी ने बताया कि अजयमेरु प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार एवम शहर अध्यक्ष के लिए रामचंद्र बीजावत को निर्वाचित किया गया । चुनाव अधिकारी हनुमानलाल विजयवर्गीय ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारम्भ हुई । आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तक दो व्यक्तियों के आवेदन आये थे । प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार को तीन वर्ष 2020-23 तक, शहर अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र बीजावत को दो वर्ष 2020-22 तक के लिए चुना गया । चुनाव अधिकारी ने दोनों पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अजमेर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, ब्यावर आदि स्थानों से आये समाज के पदाधिकारी भी मोजूद थे । अंत मे हनुमानलाल विजय ने निविध्न चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । शपथ ग्रहण के समय रामस्वरूप, वेदप्रकाश गांधी, अतुल विजय, रामगोपाल, रंगलाल, सी एन बीजावत, सतीश विजय सहित समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment