वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान समारोह

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2020
|| दौराई || आज पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौराई में वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी मिलन कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई कर होनहार विद्यार्थियों व भामाशाहों को मोमेंटो प्रदान किये। कार्यक्रम में CBEO ब्लॉक पीसांगन नंदकिशोर शर्मा, ACBEO ब्लॉक पीसांगन प्रदीप मेहरोत्रा, APC समशा शहाबुद्दीन खान चीता,दौराई  प्रधानाचार्य कविता खण्डेवाल, देहात कांग्रेस कमेटी के सचिव सैय्यद आसिफ अली, सचिव जगदीश मंडरावलिया, दौराई सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रभान गुर्जर,पूर्व सरपंच आलम अली,पूर्व सरपंच छगन लाल मंडरावलिया,भामाशाह देवकरण सेल, शौकत अली प्रधानाचार्य राउमावि गेगल, सहित गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे ।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया