वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान समारोह
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2020
|| दौराई || आज पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौराई में वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी मिलन कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई कर होनहार विद्यार्थियों व भामाशाहों को मोमेंटो प्रदान किये। कार्यक्रम में CBEO ब्लॉक पीसांगन नंदकिशोर शर्मा, ACBEO ब्लॉक पीसांगन प्रदीप मेहरोत्रा, APC समशा शहाबुद्दीन खान चीता,दौराई प्रधानाचार्य कविता खण्डेवाल, देहात कांग्रेस कमेटी के सचिव सैय्यद आसिफ अली, सचिव जगदीश मंडरावलिया, दौराई सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रभान गुर्जर,पूर्व सरपंच आलम अली,पूर्व सरपंच छगन लाल मंडरावलिया,भामाशाह देवकरण सेल, शौकत अली प्रधानाचार्य राउमावि गेगल, सहित गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे ।।
Comments
Post a Comment