नन्हे मुन्ने निहारंगे रंग बिरंगे पुष्प देखेंगे फूलो का संसार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो को फूलों की प्रर्दशनी का दिखाई जाएगी । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रही पुष्प प्रर्दशनी मंजरिका - -2020 का कोटड़ा स्थित ड्रीमइण्डिया स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को सोमवार को प्रातः 11.30 बजे अवलोकन कराया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवम रंग बिरंगे विलुप्त प्रजाति के फूलों का ज्ञान कराने के लिए स्कूल के 100 से अधिक बच्चो को प्रर्दशनी दिखाई जाएगी ।
Comments
Post a Comment