मिष्ठान सेवा से एक सो पचास व्यक्ति लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लुहार बस्ती के व आस पास रहने वाले एक सो पचास से अधिक बच्चो,महिलाओं व पुरुषों को मिष्ठान के पैकेट्स वितरित किये गए ।
कार्यक्रम संयोजक लायन राकेश पालीवाल ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के जन्मदिन को सादगी से मनाते हुवे जैन समाजश्रेष्ठी कोसिनोक जैन के निवास स्थान के पास सभी एकत्रित जन समुदाय को मिष्ठान को लड्डू के पैकेट्स भेंट किये गए । सेवाकार्य में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी का सहयोग रहा
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment