महिला महासमिति के ज़िला स्तरीय स्नेहमिलन कार्यक्रम में बसंतोत्सव की धूम रहेगी

||PAYAM EREAJASTHAN NEWS|| 05-FEB-2020
|| अजमेर || दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में  गुरुवार,दिनाँक 6 फरवरी को जिला स्तरीय स्नेहमिलन समारोह कार्यक्रम छोटे धड़े की नसीयाजी में दिन में दोपहर एक बजे से शुरू होगा। 
युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समारोह में  ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी,दूदू,सांभर,सीकर आदि संभाग द्वारा बसंतोत्सव पर कार्यक्रम दिए जाएंगे । कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीमति शीला डोडिया,व राजस्थान की प्रमुख वंदना जैन,अंचल की अध्यक्ष श्रीमति शालिनी जैन सभी संभागों के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग लेंगी उसके पश्चात समीति पदाधिकारियों द्वारा मंगलाचरण किया जाएगा महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती बिदाम देवी जी, दीपिका, बीना, प्रेरणा व हर्षिता गंगवाल होंगे विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता जी,अलका मुकेश बोहरा पुरस्कार प्रदाता श्री राकेश जी कमलेश मुकेश सुधा पालीवाल दीप प्रज्वलन करता श्रीमती नूतन जी, शशि कला,सरोज,सुमन,विनिता गदिया चित्र अनावरण करता श्रीमती सुधा जी अनिता,अलका सोनी परिवार होंगे महिला संभाग की मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा  सोनिका भैंसा ने बताया कि मंच संचालन अर्चना गंगवाल द्वारा किया जाएगा समीति संरक्षक निर्मला पांड्या,व सूर्यकांता जैन शब्दों द्वारा सभी का स्वागत करेगी
मधु पाटनी 
अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर