लायंस क्लब शौर्य ने किए ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न सेवा कार्य किये गए । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सबको शिक्षा के तहत स्कूल बच्चो को पाठ्य सामग्री, बीमार जानवरो के इलाज हेतु सहायता प्रदान की गई । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र टेहला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक कक्षा के बच्चो को स्लेट, पेंसिल, क्लिपबोर्ड, घड़ियां लायन राजकुमारी पांडे की ओर से प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि ग्राम खरखेड़ी में बीमार जानवरो का उपचार करने वाली संस्था तोल्फा में लायन बीना तोतलानी की ओर से दवाइयों के लिए 2100/- रुपये प्रदान किये । शाला प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह रतनू एवम तोल्फा के पी सी लुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न