लायंस क्लब पृथ्वीराज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की माह फरवरी की बोर्ड मीटिंग  पड़ाव स्थित बलदेव बद्रीप्रसाद धर्मशाला में क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।  जिसमें सभी लायन सदस्यो ने भाग लिया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि बैठक में प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा कराने पर विचार विमर्श हुआ, जिसमे एक मार्च को यात्रा कराने का सर्व सम्मति से तय हुआ । साथ ही आगामी दिनों में होने वाले सेवा कार्यो पर चर्चा हुई ।  प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने 7 मार्च को होने वाले संभागीय अधिवेशन में   ड्रेस कोड निश्चित करने का प्रस्ताव रखा । ताकि अधिवेशन में क्लब की एकरूपता दिखे । प्रस्ताव पास करते हुए ड्रेस कोड के लिए तीन सदस्यो लायन मधु लखोटिया, शशि गोयल, आभा गांधी को अधिकृत किया गया । बैठक में लायन राजेंद्र गाँधी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेश जादम सहित अन्य उपस्थित थे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी