लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी बालप्रकाश आवासीय विद्यालय के एक सो पांच विद्यार्थियों को सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2020
||अजमेर ||
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के अंचल ग्राम बड़गाँव में स्थापित बाल प्रकाश आवासीय विद्यालय में शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण कर रहे ग्रामीण तबके के एक सो पांच विद्यार्थियों को मिष्ठान के पैकेट्स व खाद्यसामग्री समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी एवम क्लब के पूर्व सचिव लायन कमलचंद बाफना के सहयोग से भेंट की
कार्यक्रम संयोजक लायन संजय जैन कावड़िया ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमति पालीवाल के संरक्षण में 105 ग्रामीण तबके के बच्चे यही रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहै है व क्लब द्वारा समय समय पर इनके लिए सेवा दी जा रही हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि इस आवासीय विद्यालय में सेवा लगातार दी जाती रहेगी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment