लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बड़ा बगरु आंगनवाड़ी में स्कूल बच्चो के लिए मिष्ठान के पैकेट्स व बिस्किट भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2020
|| अजमेर ||
सेवा प्रकल्प संख्या 248
लायंस क्लब अजमेर आस्था
लायनेस्टीक ईयर 2019-20
----------------------------------------------------
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बड़ा बगरु आंगनवाड़ी में स्कूल पूर्व की शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 15 नन्हे मुन्ने बच्चो के लिए मिष्ठान के पैकेट्स व बिस्किट के पैकेट्स समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भेंट किये गए इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड, पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गोयल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मित्र आदि मौजूद रही
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment