लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अर्जुनपुरा जागीर की ढाणी भगवानपुरा में स्कूल मे18 मासूम बच्चो के लिए गणवेश भेंट की गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अर्जुनपुरा जागीर की ढाणी भगवानपुरा आंगनवाड़ी में स्कूल पूर्व की शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 18 मासूम बच्चो के लिए गणवेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संपतराव को भेंट की गई इस अवसर पर ग्राम के शैतानसिंह व प्रेमसिंह उपस्थित रहे
सेवाकार्य में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी का सहयोग रहा
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment