ख्वाजा माडल स्कूल अजमेर मे अजमेर जिले का मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-FEB-2020
|| अजमेर || फरवरी को ख्वाजा माडल स्कूल अजमेर मे अजमेर जिले का मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि जनाब डाः खानू खान बुधवाली, चेयरमैन (राज्य मंत्री) राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड समारोह की अध्यक्षता आबिदा कागजी जी नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष काग्रेस अल्प संख्यक विभाग ने की।
समारोह मे जिले के करीब 350  छात्र छात्राओं को जिनके बोर्ड परीक्षाओ मे 75 प्रतिशत से अधिक तथा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सभी संकायों मे 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने तथा राज्य स्तर, नेशनल लेवल या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद या अन्य किसी श्रेत्र मे मेडल प्राप्त किया हे या अजमेर जिले को रिप्रजेन्ट किया है को सम्मानित किया गया । *हाजी महमूद साहब को उनकी समाज और पार्टी के लिए की  गयी विशिष्ट सेवाओ, सहयोग और समर्थन  के लिए विशेष रूप से नवाजा गया । नसीराबाद से हसन अनवर शरीफ़ को उनकी मुस्लिम समाज के लिए किये गये उल्लेखनीय योगदान के कारण समाज सेवी के रूप मे  प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।*
सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि जनाब डाकटर खानू खान जी बुधवाली चेयरमैन राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने अपने उदबोधन मे कहा कि वक्फ बोर्ड राजस्थान ने कहा कि हमारा मुस्लिम समाज देश के अन्य समाजों से  शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है । इसलिए वक्फ बोर्ड किसी भी अल्प संख्यक छात्र छात्राओं की आर्थिक मदद करने के लिए थैयार है यदि उसके शिक्षा प्राप्त करने मे आर्थिक तंगी आ रही है । इसी क्रम मे उन्होने ये भी ऐलान किया कि शिक्षा या कोचिंग वास्ते     जयपुर आने वाले विद्यार्थियों के रहने ठहरने के लिए एक लड़को और एक लडकियो के लिए हास्टल का निर्माण करवाया जायेगा। साद ही उन्होने कहा कि यदि अजमेर मे भी वक्फ जमीन  बतायी जाती है तो यहा भी हास्टल का निर्माण करवाया जायेगा।
समारोह कि अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागजी साहब ने अपने ओजस्वी भाषण मे कहा कि राजस्थान मे काग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए काम करेगा और राज्य सरकार की अल्प सख्यको के लिए लागू कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने के लिए अपने कार्यक्ताओ को प्रोत्साहित करेगा तथा अपनी जिला और ब्लाक स्तर की इकाईयों के द्वारा कैम्प लगवा कर अल्पसंख्यको की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचालन कर उनको लागू करवाने मे तत्पर रहेगा ।
 राजस्थान पत्रिका के स्वणीर्म भारत अभियान के तहत डाः खानू खान जी बुधवाली चेयरमैन तथा जनाब आबिद कागजी साहब प्नदेश अध्यक्ष जी ने   उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलवायी कि शहर मे स्वच्छ और हरियाली बढाने और आसपास को सफाई रखने के लिए साल मे 70 घंटे देने का प्रण करवाया गया । 
अंत राष्ट्र गान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ ।
समारोह का संचालन आरिफ हुसैन जी ने किया।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न