दोनो पैरों से लाचार व्यक्ति को ट्राई साईकल भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री भगवान विकलांग सहायता संमिति के सहयोग लेते हुवे कुचामन के पास का गांव पलाड़ा के 65 वर्षीय विकलांग व्यक्ति लूणाराम जोकि जन्म से ही विकलांग है व अब तक गडुलया चल रहा था के नित्य उपयोग हेतु ट्राई साईकल प्रदान कराई गई
क्लब के सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के उर्जावान अध्यक्ष लायन राम काबरा ने अवगत कराया कि यह अशक्त विकलांग व्यक्ति जमीन पर घसीट कर चल रहा है व इनके लिए व्हील चेयर की आवश्यकता है जिसे आज क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के द्वारा यह सेवा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता संमिति का सहयोग लेते इस जरूरतमंद विकलांग को प्रदान की गई
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व सचिव लायन अनिल छाजेड ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment