विद्यार्थियों के लिए रोडवेज बस चालक नहीं रोकते हैं बस*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2020
||अजमेर|| 
*विद्यार्थियों के लिए रोडवेज बस चालक नहीं रोकते हैं बस*
 जयपुर रोड पर स्थित सैंट विलफ्रेड कॉलेज के छात्रों का यह कहना है कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं जब कॉलेज से अजमेर बस स्टैंड की तरफ अपने घर जाने के लिए खड़े होते हैं तो वहां पर रोडवेज बस के चालकों द्वारा बस नहीं रोकी जाती है । जिससे छात्र छात्राओं को एक से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ता है और जब बस आती है तो विधार्थियो द्वारा हाथ दिखाने और बस रोकने को कहा जाता है तो रोडवेज बस के चालको द्वारा विधार्थियो को अनदेखा कर वहां बस नहीं रोकी जाती है विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज से 1:00 से 1:30 बजे के करीब लगभग 10 से 15 विधार्थि अजमेर बस स्टैंड की ओर जाते हैं जो कि रोज बस का इंतजार करते हैं लेकिन जब रोडवेज बसें नहीं रुकती है तो विद्यार्थियों को या तो निजी वाहन या फिर कभी लोडिंग टेंपो जैसे साधनो का उपयोग करना पड़ता है । जिससे उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और घर जाने मे भी देरी हो जाती है । रोडवेज बस चालकों के इस व्यवहार को लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष व्याप्त है ।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न