विद्यार्थियों के लिए रोडवेज बस चालक नहीं रोकते हैं बस*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2020
||अजमेर|| 
*विद्यार्थियों के लिए रोडवेज बस चालक नहीं रोकते हैं बस*
 जयपुर रोड पर स्थित सैंट विलफ्रेड कॉलेज के छात्रों का यह कहना है कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं जब कॉलेज से अजमेर बस स्टैंड की तरफ अपने घर जाने के लिए खड़े होते हैं तो वहां पर रोडवेज बस के चालकों द्वारा बस नहीं रोकी जाती है । जिससे छात्र छात्राओं को एक से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ता है और जब बस आती है तो विधार्थियो द्वारा हाथ दिखाने और बस रोकने को कहा जाता है तो रोडवेज बस के चालको द्वारा विधार्थियो को अनदेखा कर वहां बस नहीं रोकी जाती है विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज से 1:00 से 1:30 बजे के करीब लगभग 10 से 15 विधार्थि अजमेर बस स्टैंड की ओर जाते हैं जो कि रोज बस का इंतजार करते हैं लेकिन जब रोडवेज बसें नहीं रुकती है तो विद्यार्थियों को या तो निजी वाहन या फिर कभी लोडिंग टेंपो जैसे साधनो का उपयोग करना पड़ता है । जिससे उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और घर जाने मे भी देरी हो जाती है । रोडवेज बस चालकों के इस व्यवहार को लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष व्याप्त है ।।


Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित