वर्द्धाश्रम में मनाया नया साल कंबल देकर दी ठंड से राहत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा वैशालीनगर स्थित साहिल वर्द्धाश्रम के रहवासी प्रभुजनो के साथ नया साल मनाया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सर्दी इस समय चरम सीमा पर है और शीतलहर का प्रकोप जारी है । इसी को मद्देनजर रखकर कर सभी प्रभुजनो को कंबल प्रदान कर ये सेवा कार्य किया गया । इस मौके पर लायन सुनीता शर्मा,लायन शैलेश बंसल, लायन सीमा शर्मा,लायन सुनीता गोयल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता गर्ग सहित स्टाफ मौजूद था। संचालक रेवती शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment