वर्द्धाश्रम में मनाया गणतंत्र दिवस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JAN-2020
|| अजमेर ||सिंधी युवा संगठन द्वारा 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया । साथ ही भगवान श्रीझूलेलाल का मासिक जन्मदिवस चंड उत्सव पर आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिंधी युवा संगठन के सदस्यो ने नबाब का बेड़ा स्थित सुधा सभा वृद्धा आश्रम में कंबल वितरित किए गए । संगठन के मनीष पार्वती ने बताया कि आश्रम में रहने वाले आश्रित प्रभुजनो के साथ समय बिताया । उनकी कुशल क्षेम पूछी । इस सेवा कार्य में संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवानी ,सचिव गौरव विरवानी ,घनश्याम भगत , सूरज सत्यानी, राजेंद्र जयसवाल, ललित भाई,सोनू भाई सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment